- पत्नी और उसके साले ने विवाद के बाद जेल भेजने की दी थी धमकी, थाने जाने से रोकते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

रुष्टयहृह्रङ्ख : निगोहां के भैरमपुर गांव में बुधवार को एक युवक ने जेल जाने के डर से जहर खाकर जान दे दी। पत्नी ने पारिवारिक विवाद के बाद पुलिस से शिकायत कर जेल भेजने की धमकी दी थी। इसके बाद पत्नी थाने जाने के लिए निकल गई। युवक ने घर में ही कीटनाशक पीने के बाद रास्ते में पत्नी को रोकने की कोशिश की। इसी बीच वह सड़क पर ही गिर गया। परिवारीजन अनहोनी की आशंका पर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।

होता रहता था विवाद

भैरमपुर गांव में रहने वाले अनिल सोनी ने बताया कि वह तीन भाई है और अंकित सबसे छोटा था। अंकित सोनी का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व फतेहपुर की अंशिका सोनी के साथ हुआ था। अंकित की छह महीने की बेटी भी है। अंकित और उसकी पत्नी के बीच घरेलू कलह को लेकर विवाद होता रहता था। बुधवार सुबह अंशिका का भाई अमन घर आया था और अंकित उससे विवाद करने लगा। इसके बाद अंशिका और उसके भाई ने अंकित और उसके परिवारीजन को दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी। फिर अंशिका पक्ष के लोगों ने 112 पर पुलिस को झगड़े की सूचना दी। थाने में शिकायत करने के लिए चली गई। इसी डर से उसके भाई ने जहरीला पदार्थ खा लिया और थाने से कुछ दूरी पर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। पीछे से पहुंचे परिवारीजन उसे सीएचसी मोहनलालगंज लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।