लखनऊ (ब्यूरो)। सभी मतदान केंद्रों को लेकर निर्णय लिया जा चुका है कि प्रॉपर फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ मास्क अनिवार्य रहेगा। वहीं ईवीएम मशीन तथा मतदान केंद्रों को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा।

माना जाएगा संवेदनशील
कोविड प्रभावित इलाकों में बने मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना जाएगा। ऐसे केंद्रों में प्राइमरी मेडिकल सुविधा के इंतजाम होंगे। जिससे अगर किसी मतदाता या मतदान कर्मी को हेल्थ संबंधी समस्या होती है तो उसे तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके।

सीनियर सिटीजन पर विशेष नजर
वोट डालने आने वाले सीनियर सिटीजंस पर विशेष नजर रखी जाएगी। वैसे तो सीनियर सिटीजन और कोरोना मरीज को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा दी जा रही है लेकिन सीनियर सिटीजन मतदान केंद्र आते हैैं तो उन पर विशेष नजर रखी जाएगी।


लगातार होगा प्रचार प्रसार
सभी मतदाता शत प्रतिशत वोटिंग करें, इसके लिए प्रचार शुरू करा दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पहले ही नारा दिया जा चुका है कि अबकी बार 70 पार।।।इसके अंतर्गत ही सभी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रचार प्रसार शुरू करा दिया गया है।