कोविड की तीसरी वेव से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार

LUCKNOW कोविड की संभावित तीसरी वेव के खतरे से निपटने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखना और एग्रेसिव टेस्टिंग पर फोकस करना है।

बाक्स

इन बिंदुओं पर होगा काम

1- वैक्सीनेशन को बढ़ावा

वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक भी किया जाएगा। वहीं कंट्रोल रूम को एक बार फिर से पूरी तरह से सक्रिय किया जा रहा है। उनके हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार कराया जाएगा।

2- यहां पर रहेगा विशेष फोकस

जिन क्षेत्रों में लगातार केस आ रहे हैं, वहां हैवी कंटेनमेंट जोन बनाने पर विचार किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में लगातार संक्रमित आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग कराई जाएगी। सभी सीएचसी, पीएचसी व सब सेंटर में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रहेंगी। सर्विलांस टीमें दवाएं उपलब्ध कराएंगी।

3- कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस

जितने भी लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की गई है, उन सभी ट्रेस किये गए कांटेक्ट्स की टेस्टिंग कराना सुनिश्चित किया जाएगा। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर कोविड प्रभावी राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से कोविड टेस्टिंग कराई जाएगी।

4. तुरंत लिया जाएगा सैंपल

एंटीजन टेस्टिंग में जो लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं, उनका उसी समय जीनोम फ्रीक्वेंसी का सैंपल लिया जाएगा। वहीं सभी शासकीय व प्राइवेट अस्पतालों व कोविड लक्षण वाले लोगों की टेस्टिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए। छह दिन का अभियान चलाते हुए अस्पतालों में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों की टेस्टिंग कराई जाएगी।