- दूसरे देशों को भी इससे नसीहत लेने की दी सलाह

- 70 हजार टीमों न किया डोर टू डोर सर्विलांस

- 01 संक्रमित पर 20 लोगों की जांच

- 64 हजार 5 सौ से अधिक कोविड-19 हेल्प डेस्क

- 1.71 करोड़ लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच

LUCKNOW:

यूपी में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए की गई कांटैक्ट ट्रे¨सग अब विश्व के दूसरे देशों के लिए नजीर बन गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यूपी द्वारा की गई कांटैक्ट ट्रे¨सग को कारगर बताते हुए दूसरे देशों को भी इसे अपनाने की नसीहत दी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने प्रदेश में 70 हजार मेडिकल टीमें गठित कर डोर टू डोर सर्विलांस किए जाने को कारगर बताया है। यहां एक संक्रमित के संपर्क में आए 20 लोगों की जांच की गई है।

पूरी प्लानिंग से चलाया अभियान

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकासेन्दु अग्रवाल ने बताया कि जुलाई से लेकर नवंबर तक आठ बार प्रदेश के सभी नागरिकों की स्क्री¨नग की गई। संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए 23 करोड़ आबादी को जागरूकता कार्यक्रमों की मदद से बचाव के उपाय भी बताए गए। वहीं 64,500 से अधिक कोविड-19 हेल्प डेस्क सरकारी कार्यालयों व निजी संस्थानों में बनाए गए। इस हेल्प डेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से लोगों की स्क्री¨नग की गई।

यूपी में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 1.4 फीसद

दिल्ली व हरियाणा में लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा ¨चता व्यक्त की गई है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत और हरियाणा में 14 प्रतिशत है। वहीं सर्वाधिक आबादी वाले राज्य यूपी में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 1.4 प्रतिशत है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने भी यूपी के प्रयासों की प्रशंसा की है। दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में नोएडा में करीब छह प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट बाकी बागपत, गाजियाबाद आदि में पांच प्रतिशत के आसपास पॉजिटिविटी रेट है। फिलहाल पश्चिमी यूपी के जिलों में कोरोना की टे¨स्टग बढ़ा दी गई है। देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य यूपी है। अब तक 5.12 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और 1.71 करोड़ लोगों की जांच हो चुकी है।