लखनऊ (ब्यूरो)। बिजनौर थाना क्षेत्र के चंद्रावल सादुल्लाखेड़ा में उस दौरान हंगामा शुरू हो गया, जब नशे में धुत पति सुरेश गौतम ने सोमवार देर रात अपने चार बच्चों को कमरे में बंदकर पत्नी चंद्रावती (35) को बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला। मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

सभी को एक कमरे में किया बंद

चंद्रावत मजरा सादुल्लाखेड़ा गांव निवासी मजदूर सुरेश गौतम पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। वह नशे का आदी है और आए-दिन पत्नी चंद्रावती से मारपीट करता था। बेटे शिवा के मुताबिक, सोमवार रात करीब 12 बजे पिता सुरेश शराब के नशे में घर पहुंचे और मां चंद्रावती को गालियां देना शुरू कर दिया। हाथापाई होने पर पिता ने उसके सभी भाई-बहनों को एक कमरे में बंदकर बाहर से कुंडी लगा दी। जबकि दूसरे कमरे में मां चंद्रावती को ले जाकर लात घूंसों और बेल्ट से पीटता शुरू कर दिया। पिता की पिटाई से मां चंद्रावती की मौत हो गई।

पड़ोसियों ने की मदद

वारदात के बाद पड़ोसी महिला को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए हत्यारोपी पिता पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहीं, थाना प्रभारी अरविंद राणा के मुताबिक, पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। बच्चों का शोर सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे, जिसके बाद कमरे का दरवाजा खोल बच्चों को बाहर निकाला गया।

बेड पर पड़ा था शव

परिजनों के मुताबिक, करीब 15 साल पहले सुरेश की शादी चंद्रावती से हुई थी। उसका बड़ा बेटा शिवा (13) नौवीं का छात्र है, जबकि सुशांत (07) पांचवी, आयुष (05) चौथी और बेटी कविता (03) पहली कक्षा में पढ़ती है। बताया गया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब घर के कमरे में चंद्रावती का शव बेड पर पड़ा था। पुलिस ने परिजनों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हत्यारोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

बेटी बेटों को भी पीटा

पुलिस को दिए बयान में बेटे शिवा ने बताया कि आए दिन पिता शराब के नशे में मां चंद्रावती से मारपीट करते थे। बीच-बचाव करने पर वह भाई-बहन को बेरहमी से पीटते थे। घर के अंदर से शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी दंपती में बीच-बचाव कर मामला शांत करा देते थे। पड़ोसियों ने बताया कि सुरेश अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करता था, जिससे उसके चेहरे पर हमेशा सूजन रहती थी।