लखनऊ (ब्यूरो) डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों पर होने वाली छुट्टियों पर बड़ी संख्या में लोगों का राजधानी आते हैं। ऐसे में अतिरिक्त सर्तकता रखी जाएगी। खासतौर पर उन राज्यों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रहेगी, जहां कोरोना अभी फैला हुआ है। जिस में भी लक्षण नजर आएंगे उनका तत्काल कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

बढ़ाया जाएगा सैंपल

सीएमओ के मुताबिक राजधानी में फिलहाल कोरोना कंट्रोल में है। लेकिन, इसके बावजूद सर्तकता बरती जा रही है। त्योहारों को देखते हुए टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया जायेगा। जहां टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। मार्केट व आफिस समेत अन्य जगहों पर भी टेस्टिंग कराने की दिशा में काम किया जायेगा।

एक कोरोना संक्रमित मिला

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में सिर्फ एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक भी मरीज कोरोना से ठीक नहीं हुआ है। राजधानी में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 26 रह गई है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि सुबह छह बसे से अगले दिन सुबह छह बजे तक की रिपोर्ट जारी की जाती है।