लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Nagar Nigam News: मेयर संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को 15वें वित्त की दूसरी किश्त के संबंध में वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव पूर्व शहर की सभी विधानसभा और वार्डों में रोड्स की सेहत सुधारने के लिए 70 करोड़ रुपये बजट जारी कर दिया है। 15वें वित्त से प्राप्त धनराशि से विधानसभा और वार्डों में रोड्स के बड़े और गहरे गड्ढे भरे जाएंगे। इसके साथ ही जहां पर जरूरत होगी, वहां पर नई रोड्स का भी निर्माण कराया जाएगा।

एयर क्वालिटी स्टेशन भी
वित्त समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि एयर क्वालिटी सुधारने के लिए मॉनीटरिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही जमीन की तलाश की जाएगी।

मांगी है लिस्ट
मेयर ने चीफ इंजीनियर नगर निगम को निर्देश दिए हैैं कि जल्द से जल्द सभी वार्डों में सर्वे कराकर ऐसी रोड्स चिन्हित कर ली जाएं, जिन्हें पूरी तरह से री-स्टोर किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही ऐसे स्थान भी चिन्हित किए जाएं, जहां पर रोड की सुविधा नहीं है लेकिन उक्त स्थान पर तत्काल नई रोड की जरूरत है।

300 से अधिक रोड्स जख्मी
हाल में ही निगम की ओर से कराए गए सर्वे में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि बारिश के कारण करीब 300 से अधिक रोड्स जख्मी हो चुकी हैैं। इनका तत्काल मेंटीनेंस कराए जाने की जरूरत है। जिससे जनता को राहत मिल सके।

जनता से फीडबैक
नई रोड निर्माण और रोड मेंटीनेंस के दौरान स्थानीय जनता से फीडबैक भी लिया जाएगा। इसके साथ ही मेयर की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि मेंटीनेंस और नई रोड के निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिससे रोड जल्दी न उखड़े। मेयर ने यह भी कहा कि वह खुद समय-समय पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराएंगी।