लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना के रजनीखंड में 22 वर्षीय नवविवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर मारने की कोशिश की। उन्होंने उसे गंभीर रूप से जलने पर बिना पुलिस को बताए अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना किसी तरह जब पीडि़ता की मां को मिले तो वह अस्पताल पहुंचीं और इसके बाद उन्होंने आशियाना थाने में दामाद व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।

एक साल पहले हुई थी शादी

रायबरेली के दोस्तपुर गांव निवासी विमला देवी ने बताया कि उनकी बेटी सौम्या की शादी बीते सल 14 मई को रजनीखंड निवासी ई रिक्शा संचालक सोनू दीक्षित से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए बेटी को ताने देने के साथ उसके साथ मारपीट करते थे।

घर से भी निकाल दिया है

पीडि़ता की मां ने बताया कि एक माह पूर्व ससुराल वालों ने बेटी को घर से भगा दिया। इसके बाद जब उन लोगों से बात की तो वे बेटी को विदा कराकर ले गए। शनिवार को बेटी की सास ने फोन कर बताया कि सौम्या ने आत्महत्या की कोशिश की है। यह सुनते ही वे बड़ी बेटी स्वाति के साथ सिविल अस्पताल पहुंची तो देखा बेटी करीब 80 फीसद जल चुकी है।

बेहद गंभीर हालत में है पीडि़ता

पीडि़ता की हालत बेहद गंभीर है। उसे सिविल अस्पताल से ट्रामा रेफर कर दिया गया है। वहीं आशियाना थाना प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया कि इस मामले में सोनू दीक्षित और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने, हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

*******************************************

सिर काटकर जंगल में फेंका शव

इंदिरानगर के चुरामन का पुरवा गांव के जंगल में रविवार को एक सिर कटा शव चादर में लिपटा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की टीमें शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही हैं। शव करीब 10-15 दिन पुराना बताया जा रहा है। चुरामन का पुरवा के जंगल में रविवार को कुछ जानवर चादर में लिपटा शव नोच रहे थे। इससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीषण दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर आरपी प्रजापति, पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को निकलवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को जानवरों ने बुरी तरह से नोच डाला था, इस कारण पता नहीं चल पा रहा है कि शव पुरुष का है या महिला का। सिर भी गायब है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।