लखनऊ (ब्यूरो)। शिवनगर निवासी अमित मिश्रा की सत्यनारायन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 28 नवंबर को वह दुकान पर थे। तभी एक महिला गहने खरीदने के लिए आई। अमित ने उसे काफी सामान दिखाया लेकिन वह बिना कुछ लिए लौट गई थी। बाद में अमित जेवर अलमारी में रखने लगे तो उन्हें कुछ गहने कम होने का अंदेशा हुआ। सीसी फुटेज चेक करने पर लॉकेट, सोने के तार और बालियां गायब मिलीं। इसके बाद अमित ने मडिय़ांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर वीर सिंह के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुधवार को हरदोई बेनीगंज निवासी रिंकी शुक्ला को पकड़ा गया। उसके पास से चुराए गए जेवर मिले हैं।
महिलाओं का गैैंग सक्रिय
रेलवे स्टेशन व बस स्टॉफ पर टप्पेबाज महिलाओं का गैैंग सक्रिय है। नाका पुलिस ने टप्पेबाजी करने के मामले में दो महिलाएं गीता पत्नी सरेश और लक्ष्मी पत्नी लखन को गिरफ्तार किया है। दोनों हरियाणा पलवल की रहने वाली हैं। दोनों के पास से यात्रियों से टप्पेबाजी की गई ज्वैलरी भी बरामद हुई है। महिलाएं बच्चों की आड़ में टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देती थी।