लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि नए ऑफिस में समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं को पढऩे के साथ ही स्टूडेंट्स यहां आराम भी कर सकेंगे। कई अन्य सुविधाएं भी उन्हें मिलेंगी। डीन स्टूडेंट वेलफेयर, चीफ प्रोवोस्ट और निदेशक, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय छात्र सलाहकार के कार्यालय सहित सभी छात्र संबंधी कार्यालय भवन का हिस्सा होंगे। दूसरी दूसरी मंजिल पर एक बैठक कक्ष होगा जहां बैठकें और सेमिनार की जा सकेंगी। वहीं तीसरी मंजिल में कर्मचारियों के लिए मॉड्यूलर सेटअप के साथ प्रशासनिक व्यवस्था होगी।

रोज एक हजार स्टूडेंट्स आते हैं
एग्जाम कब होगा, एग्जाम फार्म कब भरे जाएंगे, एडमिशन फार्म कब से मिलेंगे, काउंसिलिंग कहां और कब होगी आदि जानकारियां सूचना एवं गाइडेंस ब्यूरो से ही स्टूडेंट्स को मिलती रही हैं। ऑनलाइन फार्म जमा करने या फीस जमा करने होने वाली दिक्कत का भी यहीं समाधान होता है। जानकारों के अनुसार करीब आठ सौ से एक हजार स्टूडेंट्स रोजाना इस कार्यालय की सेवा लेते हैं।

सूचना एवं गाइडेंस ब्यूरो को बंद नहीं किया गया है। इस कार्यालय का स्थान बदला जाना है। अब जल्द नया स्टूडेंट्स लाउंज खोला जाएगा।
डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, एलयू