लखनऊ (ब्यूरो)। पूरे विश्व में 10 प्रतिशत वयस्क अनिद्रा से ग्रसित हैं। यह विश्व में सबसे प्रमुख निद्रा विकार है, जबकि 3-7 प्रतिशत वयस्क आब्सट्रेक्ट्रिव स्लीप ऐपनिया से ग्रसित हैं। ज्यादातर वयस्कों में यह बीमारी पता नहीं चल पाती है। पूरे विश्व में लगभग 93 करोड़ वयस्क (30-69 वर्ष) ग्रसित हैं। जिसमें 42 करोड़ लोगों को मॉडिरेट टू सीवियर ग्रेड की बीमारी है। यह जानकारी गुरुवार को केजीमएयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन का हेड प्रो। वेद प्रकाश ने वर्ल्ड स्लीप डे के उपलक्ष्य में दी।

लगातार बढ़ रही समस्या

डॉ। वेद के मुताबिक, यह विभिन्न बीमारियां जैसे हार्ट की बीमारी, मेटाबोलिक बीमारी, बीपी व लकवा जैसी अनेक गंभीर बीमारियों का रिस्क फैक्टर है। एक अनुमान के मुताबिक, 80 प्रतिशत मरीजों में इस बीमारी का पता देर से चलता है। वहीं, 2-3 प्रतिशत वयस्क रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम नामक बीमारी से ग्रसित हैं। लगभग 4-6 प्रतिशत वयस्क निद्रा के अन्य विकार जैसे नींद में चलना आदि से ग्रसित हैं। पूरे विश्व में लगभग 45 प्रतिशत व्यक्ति निद्रा की कमी से होने वाले असर को महसूस करते है, जो उनके स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।

ये होते हैं लक्षण

-दिन में अधिकाधिक सोना

-नींद पड़ने में कठिनाई

-रात में बार-बार जागना

-नींद पूरी ना होना

-खर्राटे आना

-नींद के दौरान चोकिंग हो जाना

- सिरदर्द

-थकान एवं चिड़चिड़ापन

-याद्दाश्त में कमी

-नींद में चलना बोलना और हाथ पैर चलना

ऐसे करें बचाव

-नियमित व्यायाम

-मोटापा कम करना

-योग करना

-सर्जरी

-आक्सीजन थेरेपी

*****************************************

लड़की का कटा हाथ दोबारा जोड़ा

फतेहपुर गांव, उन्नाव निवासी 19 वर्षीय लड़की पर एक एक हमलावर ने दराती से वार किया जिससे उसका बायां हाथ कलाई से कट गया। लड़की को तुरंत सिविल अस्पताल लखनऊ लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कटे हुए हाथ को एक आइसबॉक्स में संरक्षित किया गया और उसे केजीएमयू रेफर किया गया। जहां मरीज को प्रो। दिव्य नारायण उपाध्याय की देखरेख में रखा गया और सर्जरी के लिए तैयार किया गया। उसका हैंड रीट्रांसप्लांट किया गया। टीम में डॉ। हर्षवर्द्धन सिंह, डॉ। बी गौतम रेड्डी, डॉ। भास्कर चौधरी अन्य शामिल थे। सफल हाथ प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद मरीज फिलहाल स्थिर है।