लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज थाने में नेशनल क्रिकेटर रविकांत शुक्ल ने बिल्डर याजदान के खिलाफ 71 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बिल्डर ने अवैध जमीन पर अपार्टमेंट बनाकर फ्लैट बेचे। जानकारी पर जब पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस बिल्डर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दो फ्लैट कराए थे बुक

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक रायबरेली निवासी क्रिकेटर रविकांत शुक्ला डालीबाग में बटलर रोड स्थित केके अपार्टमेंट में रहते हैं। भारत की अंडर 19 टीम से 2006 की विश्वकप टीम में खेलने वाले रविकांत का आरोप है कि डालीबाग स्थित याजदान इंफ्राकन के प्राग नारायण रोड अलाया हेरिटेज अपार्टमेंट में दो फ्लैट बुक कराया था। पहला फ्लैट एच 208 की रजिस्ट्री 29 जुलाई 20 में 43 लाख रुपये देकर कराई थी। वहीं फ्लैट नंबर जी 207 का एग्रीमेंट 22 सितंबर 20 को 26 लाख रुपये देकर कराया था।

फर्जी दस्तावेज दिखाकर बेचा

यह पैसा डायरेक्टर सायम याजदानी, अलीम चौधरी, फहाद याजदानी, शराफत अली को दिया गया था। इस खरीदारी के दौरान सायम याजदानी की पत्नी, फहाद याजदानी की पत्नी श्रुति से भी बात हुई थी। याजदानी इंफ्राकन के निदेशकों ने उनको बताया कि अपार्टमेंट रेरा में पंजीकृत होने के साथ ही मानक से बनाया गया है, लेकिन एलडीए ने इस अपार्टमेंट को 2022 में अवैध घोषित कर दिया। याजदानी ने जो भी दस्तावेज दिखाये थे, सभी जाली थे।

जान से मारने की धमकी

रविकांत ने शिकायत में लिख कर दिया है कि जब एलडीए ने बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है। इसकी जानकारी पर बिल्डर ने रुपये वापस मांगने पर गाली गलौज की। साथ ही परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी।