- ध्यान योग से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक के सीखे गुर

LUCKNOW:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज में भी योग की धूम रही।

लखनऊ यूनिवर्सिटी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में योगाभ्यास के साथ योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। योग कार्यक्रम में प्रो। राकेश चंद्र, डीन एकेडमिक प्रो। दिनेश कुमार, प्रॉक्टर प्रो। पूनम टंडन डीन स्टूडेंट वेल्फेयर, प्रो। नवीन खरे तथा डॉ। अमरजीत यादव शामिल हुए। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वीसी प्रो। आलोक कुमार राय शामिल हुए। वहीं आनंदमय जीवन के लिये योग विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

बीबीएयू

बीबीएयू में 19 जून से 21 जून 2021 से चल रहे तीन दिवसीय दूरस्थ योगाभ्यास कार्यक्रम, सकुटुंब योग कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ। एचआर नागेंद्र, चांसलर एस.व्यास व प्रेसिडेंट, इंडियन योग एसोसिएशन मौजूद रहे। इस दौरान डीन स्कूल ऑफ एजुकेशन प्रो। हरिशंकर सिंह आदि ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।

एकेटीयू

एकेटीयू में ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वीसी प्रो। विनीत कंसल ने बीमारियों से बचने के लिए योग को अपनाने की अपील की। वहीं योगाचार्य अंशु श्रीवास्तव के निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया।

भाषा यूनिवर्सिटी

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो। अनिल कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक आचार्य डॉ। मोहम्मद शारिक ने सभी को योग प्रशिक्षण दिया। वहीं डॉ। विभा ने योग पर आधारित स्वरचित गीत प्रस्तुत किया।