- सरकारी आवास को भी खाली नहीं कराने का लिया फैसला

छह दिन बाद राज्य सरकार ने किया ऐलान
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस के दिवंगत एएसपी राजेश साहनी के परिवार की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए बेटी की पढ़ाई का खर्च और पत्‌नी को पुलिस विभाग में ओएसडी का पद देने का ऐलान किया। ध्यान रहे कि राजेश की बेटी श्रेया दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करने जा रही है। उसका एडमिशन कराने गुरुवार को राजेश को पत्नी के साथ मुंबई भी जाना था। वहीं राजेश जिस सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहते थे, उसे भी सरकार खाली नहीं कराएगी।

पीपीएस एसोसिएशन ने की थी मांग
ध्यान रहे कि राजेश की मौत के बाद पीपीएस एसोसिएशन ने उनकी पत्‌नी सोनी को ओएसडी का पद देने समेत तमाम मांगें उठाई थीं। इनमें घटना को संदेहास्पद मानते हुए इसकी सीबीआई की जांच कराने, परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने, सुरक्षा मुहैया कराने के साथ समस्त सरकारी सुविधाएं देना शामिल था। मुख्यमंत्री ने चार दिन पहले राजेश की मौत के पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया, जबकि रविवार को परिवार की मदद के लिए इसका ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि उनकी पत्‌नी सरकारी सेवा में आना चाहती हैं तो उन्हें ओएसडी का पद दिया जाएगा। साथ ही, परिवार के लिए सरकारी आवास की सुविधा बनी रहेगी। इस बाबत गृह विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।