40 इलेक्ट्रिक बसों में मिलेगी सुविधा

10 रुपए है मिनिमम किराया

21 रूट पर चल रही हैं ये बसें

55 हजार लोग कर रहे हैं सफर

- इस बार गर्मी में सस्ते किराए पर करें एसी सिटी बसों में सफर

LUCKNOW: इस गर्मी राजधानी में लोगों को गर्मी में एसी बसों में सस्ते सफर की सुविधा सिटी बस प्रबंधन देने जा रहा है। सिटी बस प्रबंधन को उम्मीद है कि इससे इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। प्रबंधन के अनुसार इसी साल 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें राजधानी आनी हैं।

इस साल पूरा होगा सपना

राजधानी में पिछले 10 साल से लोग सस्ते किराए में एसी बसों में यात्रा का सपना देख रहे थे। इस बार गर्मी में जहां सिटी बस बेड़े में काफी संख्या में एसी बसें होंगी वहीं इनका किराया भी कम होगा। जिससे लोगों का यह सपना पूरा हो जाएगा।

नहीं बढ़ेगा किराया

सिटी बस प्रबंधन के अनुसार पिछले साल अक्टूबर में इलेक्ट्रिक बसों का किराया कम करने का डिसीजन लिया गया था। इन बसों में मिनिमम किराया 15 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया गया है। इसके बाद भी पैसेंजर्स ने इन बसों से दूरी बनाई हुई है। इसे देखते हुए ही इन बसों का किराया गर्मी में भी न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले सीएनजी बसों और एसी बसों के किराए में मिनिमम 10 रुपए का अंतर था जो अब 5 रुपए रह गया है।

बाक्स

इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स

नवंबर में-48 हजार

दिसंबर में- 48 हजार

जनवरी में-53 हजार

फैक्ट किराया

एसी बसों में किराए की दर

किलोमीटर किराया

0 से तीन 10

3.1 से 6 15

6.1 से 11 20

11.1 से 15 25

15.1 से 20 30

20.1 से 25 35

25 से अधिक 40

कोट

पहली बार कम किराए में एसी बसों में सफर की सौगात मिलेगी। अभी इन बसों में सफर करने का खर्च पांच रुपए प्रति व्यक्ति सामान्य बसों से अधिक है।

मनोज शर्मा, एआरएम

सिटी बसों में प्रबंधन