- यूपीएससी में सेलेक्शन न होने से प्रेमिका ने बिहार निवासी युवक से बना ली दूरी

- पुलिस ने मछुआरों की मदद से युवक को निकालकर बचाई जान

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : रिवर फ्रंट से संडे दोपहर एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। 1090 पर मौजूद पुलिस कर्मियों को वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मछुआरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरभंगा निवासी यह युवक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है।

सेलेक्शन न होने से नर्वस हो था

गौतमपल्ली थाने में तैनात दारोगा राजेश सरोज ने बताया कि नदी में छलांग लगाने वाले युवक विवेक कुमार विभाकर ने बताया कि उसका यूपीएससी में सेलेक्शन नहीं हुआ। पटना में रहने वाली एक युवती से उसका चार साल से अफेयर चल रहा है। उसका यूपीएससी में सेलेक्शन नहीं हुआ तो युवती ने भी उससे दूरियां बना लीं। इसी से आहत होकर उसने गोमती में कूदकर जान देने का प्रयास किया। युवक यहां अपने बहनोई के घर मेट्रो ऑफिसर्स कॉलोनी जेल रोड पर रहता था।

बाक्स

मछुवारे पहले भी बचा चुके हैं जान

नदी में छलांग लगाने के बाद जब विवेक डूबने लगा तो मछुआरे श्रीपाल, दीपू और रिंकू ने उसकी जान बचा ली। गौरतलब है कि इससे पहले भी मछुआरे नदी में जान देने के लिए कूदे कई लोगों की जान बचा चुके हैं।