लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर सभी आठ जोन मतलब पूरे शहर में पब्लिक फीडबैक सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत लोगों से उनकी निगम से जुड़ी समस्याओं को पूछा जाएगा और उनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाएगा। हर जोन के लिए टीमें भी गठित की जा रही हैैं, जिससे सभी आठ जोन के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों को कवर किया जा सके। इस व्यवस्था को लागू करने के बाद हर सप्ताह इस कदम की मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे व्यवस्था डिरेल न हो सके।

इस तरह लिया जाएगा फीडबैक
1-आपके घर वेस्ट कलेक्शन कर्मी आते हैैं या नहीं
2-सप्ताह में कितने दिन घर से वेस्ट लिया जाता है
3-जलापूर्ति की क्या स्थिति है
4-सप्ताह में कितने दिन रोड्स की सफाई होती है
5-सफाई के बाद वेस्ट का निस्तारण होता है या नहीं
6-हाउस टैक्स से जुड़ी कोई समस्या तो नहीं

बनाया जाएगा रजिस्टर
इन सवालों के आधार पर मोहल्ला वाइज रजिस्टर भी बनाया जाएगा। जिसमें फीडबैक देने वाले व्यक्ति के नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस भी अंकित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्या दूर करने के बाद संबंधित व्यक्ति को जानकारी भी दी जाएगी और फिर से फीडबैक लिया जाएगा। इस सिस्टम को कमांड सेंटर से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिससे फीडबैक सिस्टम में कोई खेल न हो सके।
हरियाली के लिए करेंगे जागरुक
निगम प्रशासन की ओर से हरियाली पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके अंतर्गत भी निगम की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील की जाएगी कि वे अपने-अपने घरों के बाहर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। अगर घर के बाहर जगह नहीं है तो छत या बाउंड्री में पौधरोपण जरुर करें। जिससे हवा की शुद्धता बनी रहे।