नंबर गेम

5 मेधावियों को मंच से दिए गए मेडल

194 मेडल डिपार्टमेंट से दिए जाएंगे

100 साल पूरे करने वाली एलयू देश की 9वीं यूनिवर्सिटी

हेडिंग - मानवता और राष्ट्र के प्रति वफादार रहो

- एलयू के 63वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने स्टूडेंट्स को दिए सफलता के टिप्स

LUCKNOW (21 Nov):

लखनऊ यूनिवर्सिटी के 63वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सुबह जब दीक्षांत में शामिल होने के लिए निकल रही थी तभी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का फोन आया और उन्होंने एलयू के सौ वर्ष पूरे होने पर यहां के स्टूडेंट्स को बधाई दी। 100 साल पूरे करने वाली एलयू देश की नौवीं यूनिवर्सिटी है। यहां के अनेक स्टूडेंट्स ने विश्व लेवल पर अपनी चमक बिखेरी है। मुझे प्रसन्नता है, 25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। आज हम स्टूडेंट्स को सम्मानित कर रहे हैं। ये स्टूडेंट्स ही विरासत को आगे ले जाएंगे।

श्रेष्ठता की ओर बढं़े

गवर्नर ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति और शिक्षाविद होने के नाते आपसे कहती हूं कि सदैव श्रेष्ठता की ओर आगे बढ़ो क्योंकि साधारणता के लिए कोई स्थान नहीं है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था की दृढ़ता से आगे बढ़ो। एक दिन या एक साल में सफलता की कामना ना करो। सदैव उच्चतम लक्ष्य को देखो। स्थिर रहो। ईशा व द्वेष से दूर रहो। आज्ञाकारी बनो। सदैव सत्य की राह पर चलो। मानवता और राष्ट्र के प्रति वफादार रहो और तुम दुनिया को हिला दोगे। कार्यक्रम में गवर्नर के साथ डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा और वीसी प्रो। आलोक कुमार राय मंच पर मौजूद रहे।

विविधता का सम्मान करें

गवर्नर ने कहा कि हमको विविधता का सम्मान करना चाहिए। हमें देशकाल की दूरियों को घटाना होगा। स्टूडेंट्स को प्रबंधन की जानकारी दी जाए। यूनिवर्सिटी जीवन जीने की कार्यशाला है। ज्ञान के जगत में कोई अवरोध नहीं होना चाहिए।

बाक्स

यहां के स्टूडेंट्स पद्म पुरस्कार विजेता

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि यह शिक्षा का अंत नहीं, नया आरंभ है। यह दीक्षांत समारोह शताब्दी वर्ष में हो रहा है। यह यूनिवर्सिटी श्रेष्ठ हो यह संकल्प लें। यहां के अनेक स्टूडेंट्स पद्म पुरस्कार विजेता रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा यहीं के छात्र रहे हैं। यहां आचार्य नरेंद्र देव धोती कुर्ता पहनकर आते थे, जिन्होंने कुलपति आवास को छात्रावास बना दिया था।

बाक्स

194 मेडल डिपार्टमेंट से दिए जाएंगे

दीक्षांत समारोह में मंच से इस बार सिर्फ 15 मेधावियों को मेडल दिए गए। वहीं 194 मेडल विभाग स्तर पर दिए जाएंगे। एलयू में पूरे साल कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें मेधावियों का सम्मान किया जाएगा। जल्द 194 मेधावियों की सूची एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

बाक्स

इन 15 टॉपर्स को मंच से िदए गए मेडल

- हर्षिता दुबे, सर्वश्रेष्ठ बालिका स्टूडेंट, वीसी सिल्वर मेडल

- मारिया खातून, बीए लास्ट ईयर में पढ़ रही श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- मो। आमिर, बीए लास्ट ईयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- शिखर श्रीवास्तव, बीएससी लास्ट ईयर में पढ़ रही श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- आदित्य सिंह, बीएससी लास्ट ईयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- सोनिया गुप्ता, बीकॉम लास्ट ईयर में पढ़ रही श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- पलक मिश्रा, बीकॉम लास्ट ईयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- ज्योति सिंह, बैचलर ऑफ फाइन आ‌र्ट्स लास्ट ईयर में पढ़ रही श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- विदिशा, बैचरल ऑफ फाइन आ‌र्ट्स लास्ट ईयर में पढ़ रहे श्रेष्ठ स्टूडेंट का वीसी ब्रांज मेडल

- सनानत, एलएलबी पार्ट-5 के श्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए वीसी ब्रांज मेडल

- अभय द्विवेदी, एलएलबी-3 के श्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए वीसी ब्रांज मेडल