लखनऊ (ब्यूरो)। नशे की लत के चलते चंद पैसों की लालच में एक युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई। दो युवकों ने ईंट से सिर कूचकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपये लूट ले गए। पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, पर मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसका पर्स व मोबाइल फोन गायब होने के चलते पहचान करने में दिक्कत आ रही है। इस लूट व जघन्य हत्याकांड का खुलासा सीसीटीवी कैमरे की मदद से हुआ है।

ढ़ाबा पर खाना खाने आया था युवक

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के मुताबिक, 14 जून की रात चिनहट स्थित आदर्श ढाबा के पास एक युवक की हत्या कर दी गई थी। उसकी डेडबॉडी ढाबा के पास स्थित एक खाली प्लाट में झाडिय़ों में मिली थी। भारी पत्थर से सिर कूचकर उसकी हत्या की गई थी। जानकारी पर पुलिस ने ढाबा और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखे, जिन्हें पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। फुटेज में दिखे युवक की तलाश शुरू की गई और चिनहट इलाके में रहने वाले एक युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि बादशाहनगर निवासी दीपक सोनकर ने चिनहट निवासी राजेश पत्थर कट के साथ मिलकर अज्ञात युवक की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि ढाबा पर खाना खाने आने वालों पर दोनों की नजर थी। मौका पाकर उन्होंने हमला बोलकर उसे लूट लिया था।

सिर पर मारा पत्थर, शव झाडिय़ों में छिपाया

पूछताछ में हत्यारोपी राजेश ने बताया कि 14 जून की रात वे दोनों लूटपाट की योजना के चलते ढाबा के पास गए थे, जहां खाना खाने वाले मटियारी की तरफ वाटर कूलर में पानी पीने जाते थे, जहां अधेरा था। जिसका फायदा उठाकर दोनों सोने का बहाना कर फुटपाथ पर लेट गए। इसी बीच एक युवक आया, जिसको योजना बद्ध तरीके से टक्कर मारने के बाद गाली-गलौज की। युवक के विरोध पर मारपीट करते ही पास ही स्थित खाली प्लाट में खींच ले गए। युवक के शोर मचाने पर सिर पर पत्थर से कई वार करके उसे मार डाला। फिर उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपये लूटने के बाद शव झाडिय़ों में छिपाकर भाग गए थे।

मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान

एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के अनुसार, मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी। हत्यारे उसका पर्स व मोबाइल फोन भी साथ ले गए थे। मोबाइल फोन को बहराइच में रहने वाले युवक को बेचा था। उसकी तलाश की जा रही है ताकि मोबाइल मिलने से उसकी पहचान हो सके। युवक कौन था और कहां से आया था, यह अब तक राज बना हुआ है। उसकी पहचान होने पर उसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा।