लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कई होनहारों ने इस एग्जाम में सफलता प्राप्त की है। राजधानी में रहकर पढ़ाई करने वाले जाहिद खान को नीट में ऑल इंडिया लेवल पर 180वीं रैंक और अजान खान को ऑल इंडिया लेवल पर 207वीं रैंक मिली है। वहीं अनिल वर्मा 2231 वीं रैंक, जयप्रित सिंह को 2673 वीं रैंक, आयुष कनक को 3350 वीं रैंक और रविंद्र वर्मा को 3345 वीं रैंक हासिल हुई है। अमित चौधरी को 6293 वीं रैंक, शुभम गिरी को 7000 वीं रैंक, तैयबा खान को 7070 वीं रैंक, जुबैर खान को 7621 वीं रैंक, अनुशिखा सिंह को 7729 वीं रैंक और अनुभव आलोक को 7931 वीं रैंक मिली है।

व्यक्तिगत रूप से भेजा रिजल्ट

एक्सपर्ट मनीष सिंह ने बताया कि एनटीए ने नीट के नतीजे व्यक्तिगत रूप से कैंडीडेंट्स को भेजकर चौंका दिया है। कैंडीडेंट्स के स्कोरकार्ड और रैंक लिस्ट भी व्यक्तिगत रूप से भेजी गई हैं। एक्सपर्ट शहनवाज खान ने बताया कि नीट में हिंदी बेेल्ट के कैंडीडेंट्स का काफी नुकसान हुआ है।

12 सितंबर को हुआ था एग्जाम

नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया गया था। आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी। नीट में करीब 16 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 95 प्रतिशत से अधिक कैंडीडेट्स इसमें शामिल हुए थे।