मेरठ (ब्यूरो)। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित रोजगार मेले का समापन शुक्रवार को किया गया। इस रोजगार मेला मे 545 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार दिए। जिनमें से 119 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल गए। रोजगार मेले मे विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। वीपी राकेश द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में गैर तकनीकी व तकनीक रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। रोजगार पाने के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी में पहुंचने लगे थे। रोजगार मेले मे नौकरी पाने के लिए 545 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में रिक्त पदों के लिये साक्षात्कार दिए गए। 18 कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए। चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 119 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।

अभ्यर्थियों को बधाई दी
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। वीपी राकेश मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला आयोजित किए जाने की प्रशंसा की। कुलसचिव ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए चयनित अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता का निरंतर विकास करने और प्रतिस्पर्धा के युग के मुताबिक स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप युवा दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।

योजनाओं का लाभ लें
इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय ने रोजगार मेले को संपन्न कराने में सहयोग दिया। इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगार युवाओं से सेवायोजन विभाग में ऑनलाइन पंजीयन कराकर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।

ये रहे मौजूद
मंच का संचालन टे्रनिंग हेड एकता शर्मा ने किया। रोजगार मेला के सफल आयोजन में सेवायोजन कार्यालय से जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन चौधरी, प्रधान सहायक राजीव सपरा तथा यूनिवर्सिटी के डीन डीएसडब्ल्यू नीरज शर्मा, निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, प्लेसमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश उपाध्याय का सहयोग रहा।