कोरोना की चपेट में 15 मोहल्ले, दो कसबे और 5 गांव

Meerut : सोमवार को कोरोना संक्रमण के 47 नए केस मिले। इन मामलों में शहर के 15 मोहल्ले और कालोनियां, सरधना और किला परीक्षितगढ़ कस्बों के एक एक मोहल्ले तथा पांच गांव संक्रमण के नए शिकार हुए हैं। इन सभी को हॉटस्पॉट बनाकर संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ शहर में कासमपुर गली नंबर दो कंकरखेड़ा, एफ ब्लाक गंगानगर, थापरनगर, फूलबाग कालोनी गली नंबर 6, शिव हरि मंदिर कालोनी, सेक्टर 2 मंगल पांडेय नगर, नई गो¨वदपुरी कंकरखेड़ा, मिलट्री हास्पीटल, मुल्ताननगर, तेजविहार रोहटा रोड, शिव मंदिर खत्ता रोड, सुभारतीपुरम हॉस्टल, शारदा रोड ब्रहमपुरी, पीयूष गेस्ट हाउस जाग्रति विहार, सत्यम एंक्लेव आदि को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है।