मेरठ (ब्यूरो)। दीक्षांत समारोह में मिलिट्री बैंड की धुन पर ही कैडेट्स की ओर से कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। कुलाधिपति व मुख्य अतिथि को यूनिवर्सिटी नया पटका देगा, जो तैयार किया गया है। हालांकि है तो वो पहले ही जैसा लेकिन बस नया बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे यह तय हो गया है। उनके लिए भी पटका तैयार कराया गया है। शोभायात्रा सदरी यानि एक तरह की जैकेट पहनकर हॉल में प्रवेश करेंगी।

प्लास्टिक से होगा परहेज
वहीं, समारोह में कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और कुलपति के सामने प्लास्टिक की बोतल के बजाय तांबे का जग और ग्लास रखने की योजना है। प्लास्टिक की बोतल नहीं रखी जाएंगी। आम स्टडेंट्स को पीने के लिए पानी कागज का कप उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार सभी मेधावियों को समय की बचत के चलते 20 -20 के समूह में मेडल दिया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स द्वारा भी स्वागत गान किया जाएगा, इसके साथ ही अंत में राष्ट्रगान भी गाया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट तिरंगा बैंड पहनकर आएंगे वहीं डे्रस में भी सूट या साड़ी व कुर्ता पजामा या फार्मल शर्ट पेंट होगी। यानि भारतीय संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए ऐसा कहा गया है। इसके साथ ही समारोह में समारोह में 171 मेधावियों को मेडल व प्रशस्ती पत्र दिए जाएंगे, हालांकि अभी अंतिम सूची 14 को कार्यपरिषद की बैठक में तय होगी, लेकिन अभी फिलहाल इनको ही मेडल दिए जांएगे तय हुआ है।

दबंगई दिखाई तो होगी कार्रवाई
अक्सर समारोह के दौरान कुछ बाहरी तत्व आकर दंगा करते हैं। अगर समारोह में कुछ ऐसा हुआ तो संबंधित मुकदमा व कार्रवाई होगी यह भी वीसी ने साफ कर दिया है। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल करने में कोई माहौल बिगाडऩे का प्रयास करेगा। तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।