जिले में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

नए कोरोना के मरीजों के सोर्स का नहीं चल रहा पता

Meerut । कोविड-19 की दूसरी वेव का हाई अलर्ट जिले में धता साबित हो रहा है। वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। स्थिति ये है कि नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें वायरस कहां से आ रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। ये खुलासा स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 की स्टडी रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 9 दिन में 250 नए संक्रमित मिल चुके हैं। यानी वायरस की नई चेन लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं खतरा भी कई गुना बढ़ गया है।

---------

ये है आंकड़े

दिन- कुल मरीज-नए मरीज-संपर्क में आए मरीज

2 अप्रैल- 75-50-25

1 अप्रैल- 64-51-13

31 मार्च- 51-35-16

30 मार्च- 21-18-03

29 मार्च- 16-12-04

28 मार्च- 53-35-18

27 मार्च- 33-20-13

26 मार्च- 37-21-16

25 मार्च- 25-8-17

----------

कुल मरीज-375

नए मरीज- 250

कांटेक्ट में आए मरीज- 125

----------

होली के बाद बिगड़े हालात

स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगों की अनदेखी के चलते पिछले कुछ दिनों में ही शहर की स्थिति चिंताजनक हो गई है। पॉजिटिव केसेज में कई गुना तक इजाफा हो रहा है.मार्च के शुरुआती हफ्ते तक सुधरे हालात चौथे हफ्ते में पूरी तरह से बेपटरी हो गए हैं। जबकि होली के बाद हालात और भी गंभीर हो गए हैं। 1 से 10 मार्च तक जहां सिर्फ 30 कुल नए संक्रमित मरीज मिले थे वहीं 25 मार्च से 2 अप्रैल तक 375 कुल नए संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। मरीजों के मिलने का जीरो पर पहुंचा आंकड़ा कई गुना तक बढ़ चुका है।

--------------

हर 83- 84वां सैंपल पॉजिटिव

जिले में कोरोना वायरस की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर 82- 83वां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। माइक्रोबॉयलाजी लैब में 2 अप्रैल को 6219 लोगों के सैंपलों की जांच हुई। इस दौरान कुल 75 लोगों में संक्रमण मिला यानी लगभग हर 83वां सैंपल पॉजिटिव मिला। वहीं 1 अप्रैल को कुल 5313 लोगों की जांच हुई। इस दौरान 64 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके मुताबिक लगभग हर 83 वां सैंपल पॉजिटिव पाया गया। 31 मार्च को 4615 सैंपल की जांच में कुल 51 मरीज मिले। इस दौरान हर 90वां सैंपल संक्रमित मिला। जबकि इससे पहले 30 मार्च को 3323 सैपलों की जांच में 21 लोग पॉजिटिव मिले। इस दौरान हर 158वां सैंपल संक्रमित पाया गया।

--------

शासन रख रहा नजर

जिले में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन के साथ ही शासन की ओर से भी लगातार मॉनटिरिंग की जा रही है। इस संबंध में कमिश्नर भी लगातर नजर बनाए हुए हैं। निर्देशों के तहत शासन ने जहां कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं वहीं फोकस सैंपलिंग पर भी जोर दिया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए एक बार फिर एक्टिव फाइंडिंग केस अभियान चलाए जाने की योजना तैयार की जा रही है।

----------

लोग बाहर आ जा रहे हैं। एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। ऐसे में कहना मुश्किल है वायरस कहां से आया। हम स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें

डा। अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ।