Meerut : कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी पकड़ रही है। सप्ताहभर से मरीजों की संख्या रोजाना रिकार्ड स्तर को छू रही है।

8228 सैैंपल जांचे

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 8228 सैंपलों की जांच कराई, जिसमें 256 संक्रमित मिले। 48 साल की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ डॉ। अखिलेश मोहन ने बताया कि 75 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 761 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

डीएम ने की बैठक

डीएम के। बालाजी ने देर रात तक सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की। डीएम ने कोरोना रोकने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग, सैंपलिंग, टीकाकरण एवं कंटेनमेंट जोन में होने वाली गतिविधियों की समीक्षा की। मंडलीय सíवलांस अधिकारी डा। अशोक तालियान ने बताया कि वायरस के कई स्ट्रेन संक्रमण की चेन में शामिल हैं। ये स्ट्रेन पहले की तुलना में चार गुना संक्रामक है।