मेरठ (ब्यूरो)। टेक्नोलॉजी लगातार बदलती जा रही हैं, आज की जरूरत के मुताबिक खुद को अपग्रेड करना बहुत ही जरूरी है, मार्केट व कम्पटीशन के जमाने जिसने खुद को अपग्रेड नहीं किया वो पीछे हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को उनके करियर के प्रति अपग्रेड करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट व अमृता विश्वविद्यापीठम् लेकर आए हैं उनके करियर की राह। 'शेप योर करियर विद इवॉल्विंग टेक्नोलॉजीसÓ टॉपिक पर ऑर्गनाइज होने वाले इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को करियर व फ्यूचर में होने वाले बदलाव के बारे में करियर एक्सपट्र्स टिप्स देंगे।

करियर एक्सपर्ट देंगे जानकारी
समिनार में करियर एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को राह दिखाएंगे। इसमें वह स्टूडेंट्स को न सिर्फ फील्ड सेलेक्शन में हेल्प करेंगे, बल्कि टेक्नोलॉजी ने किस तरह जरूरतें बदली हैं और उसके हिसाब से अब करियर में क्या-क्या ऑप्शन हो सकते हैं, उसकी नेचर ऑफ जॉब क्या होगी और उसे कैसे पाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

एक सेशन में ही मौका
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट व अमृता विश्वविद्यापीठम् के सहयोग से ऑर्गेनाइज होने वाले इस सेमिनार में एक स्टूडेंट को सिर्फ एक सेशन में ही पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा। सेमिनार का आयोजन सीसीएसयू के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया जाएगा। जिसमें स्टूडेंट्स को फ्री ऑफ कास्ट किट प्रोवाइड की जाएगी।

एक नजर में
टॉपिक - शेप योर करियर विद इवॉल्विंग टेक्नोलॉजीस
वैन्यू- नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह, सीसीएसयू
डेट- 4 और 5 नवंबर (शुक्रवार और शनिवार)
फस्र्ट सेशन - सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक
सेकेंड सेशन - सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक