मेरठ (ब्यूरो)। आज का युग डिजिटल है। देश और दुनिया को मु_ी में कर लेने की ताकत डिजिटल इंडिया में है। यूपी सरकार की ओर से युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट बांटे जा रहे हैं। छात्र इसका उपयोग शैक्षणिक स्तर को सुधारने में करेंगे। यह बात राज्यसभा राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कही। दरअसल, शनिवार को सीसीएसयू के इतिहास विभाग में टेबलेट वितरण समारोह आयोजि किया।

पुस्तक भेंट की
इस मौके पर प्रो। विघ्नेश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक 1857 भी प्रोफेसर त्यागी ने डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेई को भेंट की गई। विभागाध्यक्ष सांसद डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इतिहास विभाग के म्यूजियम का निरीक्षण करते समय इतिहास विभाग के म्यूजियम के उच्चीकरण के लिए अपेक्षित सहयोग देने की बात कही।

छात्रों को टेबलेट बांटे
कार्यक्रम में पीजी के स्टूडेंट्स को टेबलेट बांटे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसकी अध्यक्षता इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ। विघ्नेश कुमार ने की। इस अवसर पर प्रो। विघ्नेश त्यागी ने बताया कि टेबलेट वितरण कार्यक्रम के बाद विभाग में नवागंतुक छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी रखी गई। इस मौके पर सीनियर और जूनियर छात्रों ने धमाल मचाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ नीरा सक्सेना के अतिरिक्त प्रो। आराधना,डॉक्टर केके शर्मा, डॉ। कुलदीप कुमार त्यागी, डॉ। योगेश कुमार, डॉ। सूची अरशद कमलकांत रिंकू विकास कालूराम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रा अंबिका चौधरी और खुशबू ठाकुर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद डांस ग्रुप वन में श्रेयांशी, काजल, प्राची और ग्रुप 2 में श्वेता, आर्शप्रीत, ग्रुप 3 में अवंतिका, रितु, खुशबू, इशिता, इंदु अदिति नेहा आदि ने गायन और डांस प्रस्तुत करके समां बांध दिया।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रशांत, अवंतिका, निशांत, श्वेता, मुकेश, श्रेयांशी, सत्येंद्र, यशवंत, अमन, आकाश यादव, विजयपाल, विवेक, काजल आदि सभी का विशेष सहयोग रहा।