यूपी बोर्ड में इस बार बढ़ा 10वीं के स्टूडेंट्स का आंकड़ा

12वीं का रजिस्ट्रेशन रहा कम, प्राइवेट स्टूडेंट्स हुए कम

Meerut । यूपी बोर्ड की नकल रोकने की कवायद रंग लाने लगी है। यही वजह है कि कोरोना काल के बावजूद इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पिछले सालों के मुकाबले बढोत्तरी हुई है हालांकि 12वीं के रजिस्ट्रेशन में गिरावट आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल स्टूडेंट्स में परीक्षाओं को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक दो साल से परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन पूरी गहनता से किया जा रहा है। यही वजह कि नकल माफियाओं की कमर टूट गई है और अब स्टूडेंट्स परीक्षाओं को लेकर गंभीर हो रहे हैं।

--------------

प्राइवेट रजिस्ट्रेशन हुए कम

पिछले सालों के मुकाबले इस साल भी बोर्ड की सख्ती का असर प्राइवेट रजिस्ट्रेशन पर पड़ा है। इस साल 10वीं और 12वीं दोनों में ही प्राइवेट रजिस्ट्रेशन लगभग आधे रह गए हैं। इस साल 10वीं में करीब 400 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए हैं, जबकि 2019-2020 में 422 प्राइवेट रजिस्ट्रेशन हुए थे। इसके अलावा जबकि 2018-19 की परीक्षा में ये आवेदन 1212 थे। वहीं 12वीं की बात करें तो इस बार करीब एक हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 1403 प्राइवेट स्टूडेंट्स की अपीयर हुए थे। वहीं 2018-19 में 2048 स्टूडेंट्स प्राइवेट परीक्षा में शामिल हुए थे।

नकल पर नकेल

यूपी बोर्ड की ओर से नकल पर नकेल कसने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। 2018-19 में भी जहां करीब 7 हजार फर्जी आवेदन बोर्ड ने निरस्त किए थे। वहीं 2019-2020 में भी बोर्ड ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के बाद सैकड़ों रजिस्ट्रेशन रदद कर दिए थे। बोर्ड ने सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर भी लगवाए थे। कंट्रोल रूम से ही मॉनिटरिंग करने की योजना के बाद से स्टूडेंट्स परीक्षाओं की गंभीरता को लेकर सजग हैं।

ये हैं आंकड़े

- 2020-21 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंटस

दसवीं- 44313

बाहरवीं- 40034

- 2019-20 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंटस

दसवीं- 43006

बाहरवीं- 41587

- 2018-19 की परीक्षा में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स

दसवीं- 43274

बाहरवीं- 38481

---------

अब ऑनलाइन वेरिफिकेशन हो रहा है। डॉक्यूमेंट्स मैच न करने पर आवेदन रदद कर दिए जाते है। नकलमाफियों को किसी तरह से भी एक्टिव नहीं रहने दिया जा रहा है। स्टूडेंटस अब अधिक गंभीर हो रहे हैं।

सहस्त्रांशु सिंह राणा, सचिव, मेरठ रीजनल ऑफिस