मेरठ (ब्यूरो)। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस संस्थान के प्रांगण में शनिवार को तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का समापन हुआ। कार्यक्रम में समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ। राकेश यादव, परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह, बीएड निदेशक शिक्षा डॉ। बीसी दुबे, प्राचार्य डॉ। संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ। नितिन राज वर्मा एवं कुलसचिव डॉ। रवि शंकर ने स्काउट एंड गाइड ध्वज को सलामी देकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

टैैंट मेकिंग और फूड मेकिंग
परिसर निदेशक डॉ। प्रताप सिंह ने छात्रों द्वारा 15 टोलियां बनाई गई, जिनमें विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए टैंट मेकिंग व राज्यों के प्रसिद्व व्यंजन बनाए गए। छात्रों ने राज्यों के लोकगीतों पर नृत्य कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
छात्रों में अनुसासन एवं सौहार्द की भावना का विकास करने के लिए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कैंप के प्रशिक्षक मनोज सिंधी की देख-रेख में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वयं को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने के नियमों, उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्काउट एंड गाइड कैंप के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे देखकर उपस्थित अतिथिगणों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

राजस्थानी टोली आई फस्र्ट
निर्णायक दल में डॉ। रवि शंकर, आरबी ढाका एवं प्रीति त्यागी रहे जिन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए टंैट और खाने का निरीक्षण किया। जिसमें राजस्थान टोली ने प्रथम, पंजाब ने द्वितीय एवं असम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद
स्काउट कैंप कोर्डिनेटर पूजा शर्मा, डॉ। पंकज कुमार एवं अन्य प्रवक्तागण शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदिशा चौधरी, प्रणव शर्मा, अरून शर्मा, अभिनव राणा एवं गिरीश आजाद आदि उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग के प्राचार्य डॉ। नितिन राज वर्मा द्वारा सभी अतिथिगणों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।