मेरठ . आनंद विहार से देहरादून के बीच सफर के दौरान लग्जरी का अहसास देने जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 29 मई से होने की संभावना है। लेकिन इस ट्रैन का सफर दैनिक यात्रियों की जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है। इस ट्रैन के एसी कोच की दो कैटेगरी में किराया साधारण ट्रैन के किराये से काफी अधिक है स्थिति यह है कि ट्रैन का सबसे कम किराया ही 415 है। जिसके चलते दैनिक यात्रियों को इस ट्रैन का सफर करना मंहगा पडेगा। इतना ही नही देहरादून से चलने वाली और आनंदविहार से चलने वाली ट्रेनों के किराए में भी अंतर है। देहरादून से चलने वाली वंदे भारत का किराया आनंद विहार से चलने वाली ट्रैन की तुलना में थोड़ा कम है।
- ट्रेन की क्षमता 16 कोच की है़, फिलहाल इसमें 8 कोच लगाए गए है
- आठ कोच की ट्रेन में एक इक्जक्युटिव कोच और शेष छह चेयरकार वाले कोच है।
- चार चेयरकार वाले कोच जिसमें सीट की अनुमानित संख्या 400 रहेगी।
- इसमें खाने पीने के समेत और बिना खाने पीने के दो तरह से अलग अलग किराया निर्धारित है
- आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन में मेरठ तक के लिए एग्जक्युटिव कोच यानि ईसी में 800 रुपये देने होंगे
- वहीं अगर आप खाने पीने की सुविधा लेंगे तो किराया 815 रुपये देना होगा
- चेयर कार यानि सीसी में यह किराया बिना खानपान 415 रुपये होगा और खाने के साथ 430 रुपए है।
यह रहेगा मेरठ से अलग अलग स्टेशनों का किराया -
आनंदविहार से देहरादून ट्रैन-
खानपान के साथ बिना खान पान
ईसी सीसी ईसी सीसी
आनंदविहार से मेरठ 905 485 800 415
मुजफ्फरनगर 905 485 800 415
सहारनपुर 995 525 890 455
रुडक़ी 1350 800 1000 515
हरिद्वार 1495 817 1145 585
देहरादून 1690 970 1340 680
देहरादून से आनंद विहार -
खानपान के साथ बिना खान पान
ईसी सीसी ईसी सीसी
मेरठ से आनंद विहार 815 430 800 415
मुजफ्फरनगर से 815 430 800 415
सहारनपुर से 1045 580 890 455
रुडक़ी से 1155 635 1000 515
हरिद्वार से 1345 705 1145 585
देहरादून 1495 805 1340 680