बन गए नेता

एनएएस कॉलेज में नॉमिनेशन करने के लिए प्रत्याशियों ने नेताओं वाला लिबास सिलवाया था। बाकायदा नेताओं वाली भीड़ भी उनके साथ मौजूद रही। जबकि दूसरी ओर राजकीय कॉलेज शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज में तुलनात्मक रूप से नामांकन शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।

25 को स्क्रूटनी

उम्मीदवारों के साथ सिर्फ पांच छह समर्थक साथ दिखे। नामांकन के साथ ही कुछ गुटों ने अपने पैनल भी घोषित कर दिए। शहीद मंगल पांडे राजकीय कॉलेज में हर पद पर चार प्रत्याशी टक्कर में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ। राजीव पांडेय ने बताया कि 25 अक्टूबर को स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि 31 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

शहीद मंगल पांडे में प्रत्याशी - 20

अध्यक्ष पद पर - मानसी, आरजी चपराना, चांदनी, फरीदा

उपाध्यक्ष पद पर- रुबिया खातून, सोनम, डोली, अंजुम

महामंत्री पद पर- गरिमा वर्मा, नेहा, रंजीता रस्तोगी, रुखसार

संयुक्त सचिव पद पर- शबनम, कीर्ति सिंह, पूनम, संध्या

कोषाध्यक्ष पद पर- शिल्पा सांगवान, गीता रानी, कोमल रानी, मेधा वर्मा

एनएएस कॉलेज में प्रत्याशी - 24

अध्यक्ष पद पर - अंकित राणा, पुनीत कुमार, अभिषेक गौतम, विवेक शर्मा, राहुल कौशिक

उपाध्यक्ष पद पर- मोहित कुमार, शिखा शर्मा, रजनी तोमर, श्वेता, भारती तोमर, प्रीति

महामंत्री पद पर- अरुण सोम, अभिषेक कुमार, दिग्विजय सिह, अमित कुमार, चिराग चिकारा

संयुक्त सचिव पद पर- विनोद कुमार, लवी जॉर्ज, बाबी कुमार

कोषाध्यक्ष पद पर- जितेंद्र गिरी, तेज नाथ पांडे, कुलदीप जीनवाल, नासिर अली, कपिल कुमार

सपा का पैनल

एसएमपीजी - एनएएस

मानसी - पुनीत

रुबिया - चिराग

गरिमा शर्मा - रजनी

शबनम - लवी

शिल्पा - जितेंद्र

एनएसयूआई का पैनल

एसएमपीजी - एनएएस

चांदनी - राहुल

डोली - श्वेता

रंजीता - दिग्विजय

पूनम - बोबी

कोमल - नासिर

National News inextlive from India News Desk