मेरठ (ब्यूरो)। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि चार आरोपियों ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यापारी की तहरीर पर मेडिकल थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

तान दी पिस्टल
एल ब्लॉक मकान नंबर 463 निवासी संजीव गोयल पुत्र हरिद्वारी लाल ने मकान के ग्राउंड प्लोर पर गर्वित फाइनेंस कंपनी के नाम से ऑफिस खोला हुआ है। ऊपरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो युवक उनके ऑफिस पहुंचे थे। जबकि स्कूटी सवार दो युवक ऑफिस के बाहर खड़े हो गए। दोनों युवकों ने पहले संजीव से कुछ रुपये फाइनेंस कराने के लिए कहा। इस दौरान मौका पाकर आरोपियों ने पिस्टल निकालकर संजीव पर तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने संजीव को ऑफिस में ही बांध दिया और उनसे सोने की चेन, हाथ में पहनी अंगूठी व मोबाइल फोन लूट लिया। पीडि़त ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी ऑफिस की अलमारी में रखी 51 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए।

गिरा दिया शटर
इतना ही नहीं, बदमाशों ने बाहर से ऑफिस का शटर गिरा दिया। किसी तरह व्यापारी ने स्वयं को बंधक मुक्त किया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

चेकिंग अभियान चलाया
सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह, मेडिकल इंस्पेक्टर संतशरण सिंह, नौचंदी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यापारी से घटना से संबंधित जानकारी ली। बदमाशों की घेराबंदी के लिए मैसेज फ्लैश कराया। बदमाशों को पकडऩे के लिए शहर में चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। पीडि़त संजीव की तहरीर पर मेडिकल थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी में कैद बदमाश
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैैं। पुलिस के मुताबिक चारों बदमाश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस की दो टीमें जुटी
व्यापारी को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में दिख रही है। जहां एक तरफ दिनभर आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। वहीं पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दो टीमें लगा दी हैैं। एक टीम जहां सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी टीम सर्विलांस का सहारा ले रही है।

व्यापारियों ने जताया रोष
फाइनेंस कंपनी स्वामी संजीव गोयल के साथ लूट की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। घटना की सूचना पर संयुक्त व्यापार संघ के संरक्षक अरुण वशिष्ठ, दलजीत सिंह चौधरी, मीडिया प्रभारी सुधांशु जी महाराज, नीरज त्यागी समेत काफी संख्या में व्यापारी नेता मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शहर में गश्त करना बंद कर दिया है। जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैैं। बदमाश दिन-दहाड़े व्यापारियों को निशाना बना रहे हैैं और पुलिस केवल मूकदर्शक बनी हुई है।