मेरठ, (ब्यूरो)। वहीं, फोकस सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग पहले दिन ही धड़ाम हो गई। एएनएम, आशा वर्कर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते बुधवार को फोकस सैंपलिंग महज खानापूर्ति तक ही सीमित रही। इसके तहत बुधवार को मात्र 242 लोगों की सैंपलिंग हुुई।

आज से होगी सैंपलिंग
अब गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार को फोकस सैंपलिंग की जाएगी। इसके तहत सरकारी और निजी अस्पतालों, विश्वविद्यालयों आदि में सैंपलिंग की जाएगी। इसमें अगर किसी को कोरोना की पुष्टि होती है तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ भेजा जाएगा।

13 विदेशियों की रिपोर्ट का इंतजार
वहीं विदेश से आए करीब 200 यात्रियों की कोरोना की जांच हो चुकी है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान ने बताया कि विदेश से आए 209 यात्रियों में से 196 निगेटिव मिले हैं। जबकि इनमें से 13 की रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पहले विदेश से आए लोगों कि पहली सूची के 107 और दूसरी सूची के 80 यात्रियों की जांच हो चुकी है।

अब शुरू होगी जीनोम सिक्वेसिंग
वहीं कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के चलते एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब बनाने की योजना पर स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरु कर दिया है। अभी तक मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी लैब है, जिसमें अभी कोरोना के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। जिनोम सिक्वेंसिंग के सैंपल केजीएमसी लखनऊ, बेंगलुरू और दिल्ली भेजे जाते हैं।

कोविड वार्ड बनाने की तैयारी
वहीं सीएमओ ने जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड वार्ड बनाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जो अस्पताल पहले कोविड अस्पताल बने थे। उनको ही तैयारी के लिए कहा गया है। इसको देखते हुए मेडिकल प्रशासन कोविड की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एल वन और एल टू अस्पताल में ओमीक्रॉन से संक्रमित मरीजों के आइसोलेशन और ट्रीटमेंट के लिए एक या दो वार्ड रिजर्व रखे जाने के निर्देश दिए है।


संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के चलते पहले दिन फोकस सैंपलिंग अधिक नही हो सकी। वहीं अधिकतर विदेशियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुछ का एड्रेस वेरिफाई नहीं हो सका है।
- डॉ। अशोक तालियान, जिला सर्विलांस अधिकारी