संक्रमण से एक की गई जान

4 दिन में 6 टीचर्स संक्रमित

Meerut । जिले में गुरुवार को 94 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 1 मरीज की मौत हो गई। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने इसकी पुष्टि की। 78 मरीजों ने कोरोना को मात दी। जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11893 हो गया है। कुल मरने वालों की संख्या 284 पहुंच गई है। होमआईसोलेशन में 665 मरीज हैं। एक्टिव केस 1457 हैं। अब तक 346779 लोगों की विभाग जांच करवा चुका है। इसमें 333771 लोग नेगेटिव निकले हैं।

4 दिन में 6 टीचर्स संक्रमित

स्कूल खुले हुए 4 दिन ही बीते हैं। इस बीच, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 4 टीचर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि एक में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए। गुरुवार को यूपी बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूल में दो टीचर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों को इलाज के लिए भेज दिया गया। डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने बताया कि स्कूलों को 48 घंटे तक बंद कर सेनेटाइज करने के निर्देश दे दिए गए हैं।