-किसान ने बुग्गी से कूदकर किसी तरह बचाई अपनी जान

-जर्जर हो चुकी बिजली की लाइन बन रही हादसों का सबब

sarurpur क्षेत्र के गांव खिवाई में भट्ठे से ईट लेकर घर जा रहे किसान के बैल की सड़क पर भरे बारिश के पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं किसान ने बुग्गी से कूदकर अपनी जान बचाई। बैल की मौत होने से किसान के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं जर्जर तारों को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।

जर्जर हो चुके हैं तार

खिवाई निवासी इकराम पुत्र अख्तर रविवार की सुबह भट्ठे से ईट लेकर घर जा रहा था। इसी बीच हुई बारिश से पानी रास्ते पर भर गया। रास्ते में खड़े बिजली के खंबे से तार टूटकर पानी में गिरा हुआ था। जिसका करंट पानी में उतरा हुआ था जैसे ही बैल का पैर पानी में गया तो तेज झटके के साथ बैल गश खाकर जमीन पर गिर गया। बैल को अचानक गिरता देख किसान ने बुग्गी से कूद कर अपनी जान बचाई। करंट की चपेट में आने से बैल की मौत होने से किसान के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक गांव की आबादी के बीच से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन को आज तक नहीं बदला है। जिसके चलते कई बार घटनाएं हो चुकी है।