युवक की मौत पर हंगामा, मुआवजे पर खत्म

परतापुर के रिठानी में श्री हनुमान धर्म कांटा के पास है अशोक फ्लोर मिल

Meerut। परतापुर के रिठानी में श्री हनुमान धर्म कांटा के पास अशोक फ्लोर मिल में दाल पीस रहे कर्मचारी की करंट से मौत हो गई। जैसे ही इस मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने शव को मिल के गेट पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की।

ये है मामला

मूल रूप से बिहार निवासी मोहन मिश्रा रिठानी में रहता है। अशोक फ्लोर मिल रिठानी में दाल पीसता है। सोमवार सुबह मोहन फैक्ट्री में लगभग 50 फीट ऊंची मिक्सिंग मशीन में दाल डाल रहा था। इसी दौरान उसके पैर में करंट लगा तो वह फिसल कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। घटना के बाद मिल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। साथी कर्मचारी उपचार के लिए मोहन को हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, मिल मालिक रेलवे रोड निवासी गुड्डू जैन मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सैकड़ों क्षेत्रवासियों के साथ मोहन के शव को फैक्ट्री के गेट के बाहर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान थाना प्रभारी सतीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। मगर परिवार के लोग पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़ गए और घंटों हंगामा करते रहे। वहीं अधिकारियों ने परिजनों को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं मिल की ओर से परिजनों को साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए तो मामला शांत हुआ। एसओ परतापुर सतीश कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया है।