एक्टिव टीबी केस फाइंडिंग अभियान शुरू

159 टीमें घर-घर जाकर करेंगी टीबी के मरीजों की तलाश

Meerut। टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए एक्टिव टीबी केस फाइंडिंग अभियान सोमवार से शुरु हो गया। इसके तहत 159 टीमें घर-घर जाकर टीबी मरीजों की तलाश करेंगी। ये अभियान 29 फरवरी तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ। राजकुमार ने किया जबकि डीटीओ डॉ। एमएस फौजदार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को विदा किया। ये रैली पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित डीटीओ से डीएन इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स व एनटीईपी स्टाफ द्वारा निकाली गई। बच्चों ने 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' एवं 'टीबी को हराना है देश को जिताना है' नारे लगाकर जनसमुदाय को जागरूक किया। इस मौके पर शबाना, दीपक यादव, अजय कुमार, नेहा, लोकेश कुमार गौतम डीईओ आदि उपस्थित रहे।

जरा समझ लें

सक्रि य क्षय रोग खोज अभियान 2019-20 का द्वितीय चरण 17 से 29 फरवरी 2020 तक चलेगा।

ये अभियान जनपद मेरठ की मलिन बस्तियों में जैसे मलियाना, मकबरा डिग्गी, पुलिस लाइन, भावनपुर, जिला कारागार, रोहटा, घिसौली, करनावल, छुर, लावड़, सरधना, सलावा, कसेरू-बक्सर, तारापुरी आदि में चलाया जाएगा।

अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए के मजिस्दों/मंदिरों से एलान स्कूल/कॉलेज में टीबी सेंसटाईजेशन, सामुदायिक बैठकें, आंगनबाड़ी, आशा सेंसटाईजेशन, रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज से एलान तथा शहर काजी द्वारा अपील करवाई जाएगी।

आईएमए की ओर से सेंसटाईजेशन कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा।

अभियान के तहत 4 लाख 59 हजार 631 लोगों को कवर किया जाएगा।

34 ट्रेंड सुपरवाइजर्स की टीम अभियान के दौरान काम करेगी।

11 नोडल एसीएमओ रैंक के अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग करेगी।

अभियान की जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर पोस्टर एवं बैनर तथा वॉल पेंटिंग भी कराई जाएगी।

टीबी को खत्म करने को लेकर सरकार सभी प्रयास कर रही है। हारेगा टीबी, जीतेगा इंडिया के तहत 2025 तक टीबी को पूरी तरह से खत्म करना है। इसके तहत ही अभियान शुरू किया गया है।

डॉ। एमएस फौजदार, जिला टीबी अधिकारी, मेरठ