मेरठ (ब्यूरो)। एडीजी राजीव सभरवाल व आईजी प्रवीण कुमार ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लालकुर्ती, बेगमपुल, सदर बाजार, आबू लेन आदि जगहों पर पैदल मार्च किया। एडीजी व आईजी द्वारा सभी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी लोगों की हिफाजत के लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस को जरूर दें सूचना
इस दौरान एडीजी ने आम जनता से महानगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। साथ ही कहा कि कोई भी आपराधिक घटना होती है या कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरंत संबंधित थाने-चौकी पुलिस को सूचना दें। जिससे की आरोपियों पर लगाम कसी जा सके। इस दौरान एडीजी व आईजी द्वारा जनता को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।