एडीएम सिटी ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला था कोरोना पॉजिटिव

एतिहयात के तौर पर बंद कर दिया गया ऑफिस, बुधवार से काम शुरू हुआ

Meerut। एडीएम सिटी ऑफिस बुधवार को खुल गया और रोजमर्रा की तरह वहां मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए फिर से कार्य भी शुरू हो गया है। कोरोना का मरीज मिलने के चलते ऑफिस बंद हुृआ था जिसको एडीएम सिटी के आदेश के बाद खोला गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग हो रही फॉलो

तीन दिन पहले एडीएम सिटी ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम सिटी अजय तिवारी ने 48 घंटे तक ऑफिस सील करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही नगर निगम टीम की टीम को बुलाकर ऑफिस को सेनेआइज कराया गया था। बुधवार को 48 घंटे पूरे होने के बाद एडीएम सिटी का ऑफिस खुल गया। हालांकि ऑफिस के अंदर ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं लगने दी जा रही है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ही लोगों को अंदर एंट्री दी जा रही है। बिना मतलब कार्यालय में आकर बैठने वालों के लिए भी सख्त मनाई हो गई है।

कोरोना पेशेंट मिलने के बाद एतियात के तौर पर ऑफिस को सेनेटाइज कराकर 48 घंटे बाद ऑफिस खुलवा दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति कार्य दिवस में समय अनुसार आकर अपना कार्य करा सकता है।

अजय तिवारी, एडीएम सिटी