सीसीएसयू से जुड़े आठ कॉलेजों में एलएलबी में बगैर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के प्रवेश खोल दिया गया है।

Meerut । सीसीएसयू से जुड़े आठ कॉलेजों में एलएलबी में बगैर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के प्रवेश खोल दिया गया है। पोर्टल खोलने पर विवि की ओर से जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

मान्यता जरूरी

एलएलबी में प्रवेश से पहले कॉलेज बीसीआई की मान्यता का पत्र विश्वविद्यालय को देते हैं। इसके बाद विवि की ओर से उनका नाम पोर्टल पर दिया जाता है लेकिन आठ कॉलेजों से बीसीआई का पत्र नहीं मिला और उनमें प्रवेश दे ि1दया गया।

6 को मिला पत्र

गनीमत रही कि छह कॉलेजों को बीसीआई को पत्र मिल गया है। इसे उन्होंने विवि को जमा करा दिया है। एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद और खतौली के एक सेल्फ फाइनेंस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी इस पर शुक्रवार को फैसला लेगी। फिलहाल इस तरह की लापरवाही की तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है।