मिलेगी एडवांस बुकिंग पर डिस्काउंट की सुविधा

Meerut। होली पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। रोडवेज ने अपनी लग्जरी व जनरथ बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा खोल दी है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर कोई भी यात्री जाकर अपने गंतव्य के लिए बस में सीट बुक करा सकता है। इस बुकिंग पर रोडवेज आपको न सिर्फ एडवांस बुकिंग बल्कि एडवांस बुकिंग के साथ टिकट के रेट पर डिस्काउंट भी पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको समय से अपना टिकट बुक कराना पडेगा। एडवांस बुकिंग कराने पर साढे सात प्रतिशत से लेकर कम से कम 2.5 प्रतिशत का डिस्काउंट प्रति सीट यात्री को मिलेगा।

होली से 30 दिन पहले शुरु हुई एडवांस बुकिंग सुविधा

यूपीएसआरटीसी वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं एडवांस बुकिंग

जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया, वोल्वो, पिंक, एसी स्लीपर बसों में मिलेगी एडवांस बुकिंग सुविधा

मेरठ से दिल्ली, देहरादून, बरेली, लखनऊ, आगरा रूट पर मिलेगी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा

ये मिलेंगे फायदे

20 से 30 दिन पहले बुकिंग पर- 7.5 प्रतिशत

10 से 19 दिन पहले बुकिंग पर- 5 प्रतिशत

9 से 1 दिन पहले तक- 2.5 प्रतिशत

15 मिनट पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर मिलेगी 75 प्रतिशत रकम वापस

त्योहारों पर बसों में सीट की किल्लत हो जाती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए वेबसाइट के माध्यम से यात्री एडवांस बुकिंग की सुविधा ले सकता है। इस पर यात्री को डिस्काउंट का लाभ भी मिल रहा है।

नीरज सक्सेना, आरएम