अकालतख्त रहेगा साथ

सम्मेलन में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए अकालतख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह लोगों से कहा कि गुजरात हो या मध्यप्रदेश या फिर उत्तर प्रदेश जहां भी सिखों को दिक्कत होगी। अकाल तख्त और शिरोमणि अकाल हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा तरक्की के लिए कोई भी संस्था और संगठन हो उसमें एक आवाज और एक सरदार होना बेहद जरूरी है। इससे एकता के साथ ताकत भी बनी रहती है। उन्होंने सिखों के गुरुग्रंथ साहिब को दुनिया के सभी ग्रंथों से सर्वोपरि बताते हुए कहा कि ये ग्रंथ जिंदगी का साइंस है।

हुआ सम्मान

इस अवसर पर बीर खालसा दल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह कोछड़ ने अकालतख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ज्ञापन देते हुए कुछ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। वहीं इस अवसर पर सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर, ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के हरदीप सिंह का सम्मानित भी किया गया।