मेरठ (ब्यूरो)। टाटा की नई कार अल्ट्रोज आई सीएनजी की लांचिंग शुक्रवार को मेरठ में की गई। दिल्ली रोड स्थित श्री वासु आटो मोबाइल्स में टाटा अल्ट्रौज आई सी एन जी लांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी लांचिंग भारतीय स्टैट बैंक के एजीएम प्रशांत कुमार सिंह ने की।

ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस
कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कार लांच की। इसके साथ ही कम्पनी के जनरल मैनेजर राजशेखर मानिक और सेल्स मैनेजर प्रवीन चौधरी ने बताया कि टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपने प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज आई सी एन जी को लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपएहै। खास बात यह है कि यह देश की पहली सीएनजी कार है। इसमें ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

6 वेरिएटंस हैं खास
टाटा मोटर्स ने इसमें 3-3 लीटर के सीएनजी टैंक दिये है। इसमे आपको कार में तकरीबन 21 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। टाटा अल्ट्रौज आई सी एन जी को कंपनी ने कुल चार रंगो और 6 वेरिएटंस मे पेश किया है। इसकी डिलीवरी श्री वासु आटोमोबाइल्स से शुरू कर दी है।