मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू योगशाला के तत्वावधान में जागरूक शिविर लगाया गया। इसमें वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने लोगों से योग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहाकि जीवन को सहज बनाने के लिए योग जरूरी है। इससे आप फिट रहेंगे।
सूर्य नमस्कार का कराया अभ्यास
असिस्टेंट प्रो। अमरपाल आर्य ने योग साधकों को योग जॉगिंग सूक्ष्म व्यायाम सूर्य नमस्कार अर्ध चक्रासन अर्ध हलासन आदि अभ्यास कराया। यूनिवर्सिटी के छात्र मोहित चौहान ने साइकिल से केदारनाथ बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा की। अब मेरठ लौटने पर मोहित चौहान का भव्य स्वागत हुआ। चीफ प्रॉक्टर प्रो। वीरपाल योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रो। राकेश कुमार मोहित चौहान का शुभकामनाएं दी। मोहित चौहान ने यूनिवर्सिटी की उन्नति और वीसी व प्रो।वीरपाल के लिए केदारनाथ से प्रसाद वह मंदिर की प्रति आकृति भेंट की। इस मौके पर योग विज्ञान विभाग की समन्वयक प्रो।राकेश शर्मा, प्रो। अनिल मलिक प्रशासनिक व योजना अधिकारी डॉ।धर्मेंद्र कुमार, प्रो।अशोक चौबे डॉ। दुष्यंत चौहान आदि मौजूद रहे।