कैंट विधायक के भाई की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी

विधायक के भतीजे से मांगे 15 हजार रूपये, अन्य लोगों से भी मांगे गए रूपये

Meerut। भाजपा कैंट विधायक के भाई और संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाए जाने का खुलासा हुआ है। दरअसल, फर्जी आईडी बनाने वाले ने विजेंद्र अग्रवाल के भतीजे से ही 15 हजार रुपये की डिमांड भी कर दी। इस बाबत भाजपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है।

ये है मामला

बताते चलें डिफेंस कॉलोनी ए-83 निवासी विजेंद्र अग्रवाल कैंट से भाजपा विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के भाई हैं। विजेंद्र अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। विजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को उनके कुछ परिचितों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके नाम से बनाई गई एक फेसबुक आईडी से कोई व्यक्ति पैसों की डिमांड कर रहा है। पुराने मेघदूत सिनेमा के निकट शिव माया डेयरी चलाने वाले भाजपा नेता के भतीजे आलोक अग्रवाल से भी उक्त व्यक्ति ने एफबी पर मैसेज करके 15 हजार की रकम मांगी। जिसके बाद रकम मांगने वाले व्यक्ति को फोन किया गया तो उसका नंबर राजस्थान का पाया गया। मामले का खुलासा होने पर विजेंद्र अग्रवाल ने अपनी असली फेसबुक आईडी से सभी मित्रों को इस फर्जीवाड़े की चेतावनी देते हुए पोस्ट डालकर आगाह किया कि उनके नाम पर किसी को कोई रकम न दें।