वॉटर एटीएम के लिए एक जगह और करनी है चिंह्नित

-पानी लेने के लिए कैंट बोर्ड बनाएगा वॉटर एटीएम कार्ड

Meerut । शहरवासियों को अब एक रुपये में एक लीटर आरओ का शुद्ध पानी मिलेगा। कैंट बोर्ड लोगों की पानी की प्यास बुझाएगा। इसके लिए छावनी क्षेत्र में पांच स्थानों पर वॉटर एटीएम लगाया जाएगा। चार जगह चिहिंत भी कर ली गई है। दीपावली के बाद लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

यहां लगेगा वॉटर एटीएम

दास मोटर्स के सामने, फव्वारा चौक आर्य समाज मंदिर वाली सड़क पर, सदर घंटाघर शिवमूर्ति के पास, कंपनी गार्डन मुख्य गेट के पास वॉटर एटीएम लगेगा। एक स्थान का अभी तय होना बाकी है।

एटीएम कार्ड मिलेगा

यदि किसी को रोजाना पानी चाहिए तो वह एटीएम कार्डनुमा पास बनवा सकता है। खत्म होने पर वह अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करा सकता है। इसके अलावा वाटर एटीएम पर कोइन की व्यवस्था भी रहेगी। वॉटर एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा खुद कैंट बोर्ड उठाएगा।

1 एटीएम की लागत- 4.38 लाख रुपये

5 एटीएम की लागत- 21.90 लाख

समय- 1 माह में लगेगा

---

पांच में चार स्थानों को वॉटर एटीएम के लिए चयन कर लिया गया है। दीपावली के बाद इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। एक रुपये में एक लीटर पानी लोगों को मिलेगा। वॉटर एटीएम से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

राजीव श्रीवास्तव सीईओ कैंट बोर्ड