मेरठ (ब्यूरो)। गुरुवार को ही 8 हजार से अधिक रजिस्टे्रशन हो सके हैं। इनमें बीए, बीकॉम व बीएससी के ही रजिस्टे्रशन सबसे अधिक हुए हैं, वहीं प्रोफेशनल कोर्स की बात करें तो इन कोर्स में स्टूडेंट्स अधिक रूचि नहीं ले रहे हैं। कॉलेजों में सीटें खाली होने की वजह से ही रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को यूनिवर्सिटी के माध्यम से दोबारा शुरू किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शायद अब रजिस्टे्रशन की संख्या के बढऩे से सीटों को भरा जा सकेगा। इसके साथ ही आज पीजी को लेकर पहली मेरिट जारी होगी। इसकी तैयारियां यूनिवर्सिटी में चल रही है।

1 लाख से अधिक रजिस्टे्रशन
अगर यूजी में बात करें तो टोटल 1लाख 88 हजार 185 रजिस्टे्रशन चल रहे हैं। वहीं बात करें एडमिशन की तो अभी तक 1 लाख 66 हजार 837 एडमिशन हो चुके हैं। इनमें बीए के 1 लाख करीब एडमिशन हो चुके हैं। वहीं बीएससी के 41 हजार एडमिशन हो गए हैं और बीकॉम में 24 हजार करीब एडमिशन हो गए हैं,
कम दिख रहा इंट्रेस्ट
वहीं प्रोफेशनल कोर्स की बात करें तो बीएफए में 211, बीजेएमसी में 605, बीएससी बायोटैक में 174, बीएससी आनर्स कैम्पस में 238, बीएससी होमसाइंस में 42, बीवोकल योगा में 81, सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज्म में 2, डिप्लोमा इन फ्रेंच में 1, डिप्लोमा इन रशियन लैंग्वेज में 1, बी वोकेशनल एयरलाइन, टूरिज्म एंड हॉस्पिलेटी मैनेजमेंट में 15 ही एडमिशन हो पाए है। प्रोफेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स कम ही एडमिशन ले रहे हैं।

पीजी की पहली मेरिट आज
सीसीएसयू और उससे संबद्धित कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल- प्रोफेशनल, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में आज यानि 22 अक्टूबर को पहली मेरिट जारी की जाएगी। मेरिट दोपहर तक जारी कर दी जाएगी। पहली मेरिट से दो दिनों तक यानि 23 तक स्टूडेंट एडमिशन ले सकेंगे।

23 तक लें दाखिला
प्रोवीसी प्रो। वाई विमला ने बताया कि कॉलेजों को भी 23 तक स्टूडेंट्स के एडमिशन को कंफर्म करना होगा।

25 तक ले सकेंगे एडमिशन
यूनिवर्सिटी हिंदी में प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए चयनित स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने प्रतिक्षा सूची भी जारी कर दी है। सूची में शामिल स्टूडेंट्स के 25 अक्टूबर तक 11 से चार बजे तक जबकि प्रतीक्षा सूची के स्टूडेंट्स एडमिशन 26 से 29 के तक होंगे।

26 को निकलेंगे ब्लैंक लेटर
यूनिवर्सिटी के अनुसार 25 अक्टूबर मे बाद यूजी टे्रडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स 26 अक्टूबर से लॉगइन आईडी से ब्लैंक ऑफर लेटर निकालकर कॉलेजों में जमा करेंगे, इसके बाद कॉलेजों के माध्यम से ऑफर लेटर लेने लेने के बाद एडमिशन लिया जाएगा।