सेनेटाइज करके बंद कराया गया अकाउंट विभाग

कुछ दिनों से बाबू की खराब चल रही थी तबियत

Meerut। शुक्रवार को एफिलिएशन विभाग के कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद अब सोमवार को सीसीएसयू के अकाउंट विभाग के एक बाबू व उसके परिवार के कोरोना पॉजीटिव मिलने से यूनिवर्सिटी में खलबली मच गई। ऐसे में यूनिवíसटी में सोमवार को अकाउंट विभाग को सेनेटाइज करके बंद करा दिया गया है। इस विभाग से संबंधित सभी अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट कराया गया है। फिलहाल बाबू को मुलायम सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आ रहा था कैंपस

बता दें कि अकाउंट विभाग का ये बाबू लगातार कैंपस में आ रहा था। बताया जा रहा है कुछ दिनों से हल्की तबीयत खराब थी कभी जुकाम हो रहा था, लेकिन कई बार टेस्ट कराने पर नेगेटिव ही रिपोर्ट आ रही थी। अब रविवार को जब उसने दोबारा टेस्ट कराया तो पता लगा कि उसकी तबीयत ज्यादा खराब है और वो पॉजीटिव हो गए है। ऐसे में उनके परिवार के सदस्य पत्नी व बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अकाउंट विभाग में 30 कर्मचारी व पांच सौ लोगों का आना जाना था, ऐसे में उनको भी इसका खतरा हो सकता था। ऐसे में बाकी सभी का भी टेस्ट कराया गया है। प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र ने बताया कि अकाउंट ऑफिस को सेनेटाइज कराया गया है। बाकी सभी कर्मचारी ठीक है