बद्दो के बंगला ध्वस्त करने का प्रकरण कमिश्नरी कोर्ट में लंबित

एमडीए ने रखा अपना पक्ष, बद्दो की भाभी के वकील ने दो दिन का मांगा समय

अब दो दिन बाद होगी सुनवाई, बाद में होगी बद्दो के बंगले पर कार्रवाई

Meerut। बदन सिंह बद्दो के बंगले पर सोमवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी है। एमडीए के वकील ने सोमवार को अपना पक्ष रखा, जिसमें बंगले को अवैध करार दिया गया। इसके साथ ही बद्दो की भाभी के वकील ने दो दिन का समय अपना पक्ष रखने के लिए मांगा है, जिसके चलते सोमवार को फैसले पर सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 13 जनवरी को इस प्रकरण में सुनवाई हो सकेगी।

सवा साल पहले फरार

सवा साल पहले पेशी पर आया कुख्यात बदन सिंह बद्दो मेरठ के दिल्ली रोड स्थित होटल मुकुल महल से फरार हो गया था। बद्दो की कस्टडी में लगाए गए पुलिसकíमयों को शासन ने बर्खास्त कर दिया गया था। बदन सिंह को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपियों को जेल भेज दिया गया था हालांकि बाद में उनकी जमानत हो गई थी। हाल में बदन सिंह, डिपिन सूरी और पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। पपीत बढ़ला को पुलिस जेल भेज चुकी है। डिपिन सूरी और बदन सिंह बद्दो पुलिस पकड़ से दूर बने हुए है। बदन सिंह बद्दो के मकान की कुर्की होने के बाद इसके अवैध बंगले का एमडीए ने नोटिस दिया था। 25 दिसंबर को बद्दो की भाभी ने कमिश्नरी कोर्ट में अपील डाली थी और अपना पक्ष सुनने के लिए प्रत्यावेदन दिया था। इस मामले में छह दिसंबर की तारीख लगाई गई थी। छह दिसंबर को सुनवाई नहीं होने की वजह से ग्यारह जनवरी तारीख लगाई गई थी। सोमवार को एमडीए की तरफ से वकील ने अपना पक्ष कमिश्नरी कोर्ट में रखा, इसके बाद बद्दो की भाभी के पक्ष की सुनवाई होनी थी। काफी देर तक तो इंतजार किया गया लेकिन शाम तक कोई नहीं आया था। बदन सिंह बद्दो के वकील ने अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय मांगा है। दो दिन का समय देने के बाद अब 13 जनवरी को इस मामले में सुनवाई की जाएगी।