मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शहरवासियों से की अपील

सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें

Meerut । भारत में एक अगस्त को ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। नगर निगम ने भी ईद के त्योहार को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना काल के कारण इस बार ईद बड़ी अलग रहेगी। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने देश के मुसलमानों से अपील की है कि इन दिनों कोरोना संक्रमण का खतरा है इस वजह से ईद पर सभी एहतियाती कदम उठाने होंगे। शहरकाजी ने कहाकि ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें। सरकार की तरफ से जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उनको ध्यान में रखते हुए एक जगह पर इकट्ठे न हों। अगर आपके पड़ोसी किसी और धर्म से हैं, तो उनका भी ध्यान रखें, उन्हें आपकी वजह से कोई परेशानी न हो। ये भी कहा है कुर्बानी खुले में सड़कों पर न दें, सड़कों पर साफ सफाई का ध्यान रखें।

आज मनाएंगे ईद

शहरकाजी, प्रो। जैनुस साजिद्दीन ने बताया कि देशभर में आज ईद उल अजहा यानि बकरीद मनाई जाएगी। इसमें दो इबादतें होती हैं कि एक नमाज और दूसरी कुर्बानी, पहली नमाज जो सुबह सात बजे से 11 बजे तक जमात के साथ अदा की जाएगी। जो हर मुसलमान पर वाजिफ है। कोरोनाकाल की वजह से नमाज मस्जिद में पूरे नियमों के साथ होगी। पाबंदियों के तहत पांच आदमी मास्क लगाकर एक जमात में नमाज अदा करेंगे। बाकी घरों मे इकट्ठा होकर नमाज अदा करेंगे। ईदगाह में लोग भीड़ न लगाएं।

साफ सफाई का रखें ध्यान

- शहरकाजी प्रो। जैनुस के अनुसार कुर्बानी के वक्त भी हमें कई चीजों का ध्यान रखना होगा।

-। कुर्बानी घर के अंदर ही की जाएगी बाहर नहीं, मास्क लगाकर व ग्लब्ज पहनकर ही की जाएगी। सड़कों पर खुले में न दी जाए,

-कुर्बानी का गोश्त सड़कों पर न फैलाएं, गंदगी सड़कों पर न हो, साफ-सफाई का ख्याल रखें।

-जिस पर कुर्बान की अनिवार्यता है वो ही कुर्बानी दे

- मस्जिदों में सिर्फ पांच ही सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखकर नमाज अदा करेंगे।